और चुरुंगन उड़ गया

उड़ने के बाद चुरुंगुन कहाँ-कहाँ गया होगा? उसने क्या-क्या देखा होगा? अपने शब्दों में लिखो।


अन्य चिङियों के बच्चे की भांति चुरूंगन ने भी उङने के बाद उत्साह वश काफी सैर-सपाटा किया होगा। ऐसा उसने दुनिया के बारे में अधिक से अधिक जानने के बारे में अपनी जिज्ञासावश ही किया होगा। हम अपनी बाल्यावस्था में अपनी चंचलता का स्मरण कर कह सकते हैं कि चुरूंगन को अपने परों से उङने के क्रम में अपने उपर कोई काबू नहीं रहा होगा और उसने लम्बी दूरी तय कर कई स्थानों की यात्रा की होगी|


1